कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो : सी पी पी प्लांट की दुर्दासा का जिम्मेवार सीसीएल प्रबंधन है: माधव लाल सिंह

गोमिया (ख़बर आजतक) : कथारा प्रक्षेत्रअन्तर्गत कथारा स्थित विद्युत उत्पादन केंद्र कैप्टिव पवार प्लांट में लगातार हो रही बड़े पैमाने पर चोरी की सुचना ग्रामिणो द्वारा मिलने पर शुक्रवार को देर शाम झारखंड के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह अपने सहयोगियों के साथ सीपीपी प्लांट पहुंच कर प्लांट का निरीक्षण किया, प्लांट के अन्दर पहुंचते श्री सिंह अचंभित हो गए देखा कि प्लांट के सारे खिड़की दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए और प्लांट के प्रांगण में खड़े सभी भारी वाहन और ट्रक के पत्ती, रिम सहित टायर चोर ले गए हैं, प्लांट में लगे अंडर ग्राउंड केबल को चोरों द्वारा निकाल कर उससे कॉपर की चोरी कर ली गईं हैं, बड़े बड़े ट्रांसफार्मर अब सिर्फ़ ढांचा खड़ा है, कीमती पार्ट पुर्जे सहित मोटर भी चोरों द्वारा गैस कटर के द्वारा काट लिया गया है, प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो कैप्टिव पवार प्लांट अब खंडहर में तब्दील हो गया है, और सिर्फ ईट सिमेंट का ढांचा खड़ा है, पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से कहा की दुर्भाग्य है क्षेत्र का की सिपीपी जैसे पवार प्लांट जो सी सी सी एल के लिए दुधारू गाय साबित हो रही थी आज उपेक्षा का शिकार होकर चोरों का चरागाह बन कर खंडहर मे तब्दील हो गया है उन्होंने कहा कि 5से 6साल पूर्व इसी पवार प्लांट से हजारों बेरोजगार युवाओं की रोजी, रोटी,कपड़ा, मकान, का एक मात्र साधन हुआ करता था, कई परिवारों का चूल्हा भी इसी प्लांट के भरोसे जलता था, लेकीन स्थानीय प्रबंधन और प्रशासन की अनदेखी और हिस्से के लालच ने प्लांट को खंडहर बना दिया, उन्होंने कहा आज यह प्लांट अपनी दुर्दसा परआशु बहा रहा है, श्री सिंह ने सिपिपी प्लांट की दुर्दशा का जिम्मेवार सीसीएल प्रबंधन सहित स्थानीय प्रशासन को बताया उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लगातार प्लांट में हो रही चोरी की जानकारी सीसीएल प्रबंधन सहित जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी जाती रही है पर इनके कानो में जू तक नहीं रेंगा और आज प्लांट खंडहर बन गया उन्होंने वर्तमान सीसीएल सीएमडी से उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है,

Related posts

पंडित श्यामा मुखर्जी के विचारो को आत्मसात करने की जरूरत : लक्ष्मण नायक

admin

More than 500 people attended the Annual Jalsa of Jamia Dar-ul-Qirat Boys Madrassa

admin

नहीं रहे बोकारो के जाने माने पत्रकार दीपेंद्र प्रभंजन, बीजीएच में हुआ निधन

admin

Leave a Comment