झारखण्ड राँची राजनीति

सुदेश महतो की छवि धूमिल करने के प्रयास में हैं विरोधी : डॉ देवशरण भगत

राँची(खबर_आजतक): आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने स्पष्ट किया है कि पार्टी प्रमुख सुदेश महतो द्वारा किसी अन्य विधानसभा, जिला या अन्य राज्य से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है। इस संबंध में कुछ मीडिया में चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने ऐसी खबरें उड़ाने के पीछे सुदेश विरोधियों का हाथ बताया, जो उनकी छवि धूमिल करने का बारंबार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुदेश महतो के बढ़ते ग्राफ से आजसू विरोधी घबरा गए हैं और उनकी छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं।

डॉ देवशरण भगत ने कहा कि पार्टी के विधि प्रकोष्ठ को निर्देश दिया गया है कि अगर इस संबंध में किसी ने सुदेश महतो के नाम से किसी अन्य स्थान पर कोई आवेदन दिया है तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई जाए।

डॉ भगत ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी सुदेश महतो के एक वीडियो में छेड़छाड़ कर उनकी छवि खराब करने की साजिश की गई थी, जिसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related posts

चंदनक्यारी के अमित महतो बन सकते हैं JBKSS के बोकारो जिला अध्यक्ष

admin

महात्मा गाँधी के विचारों को मूर्त रूप देना ही सच्ची श्रद्धांजलि: डॉ तपन शांडिल्य

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने एनसीक्यूसी 2024 में ऐतिहासिक सफलता का मनाया जश्न

admin

Leave a Comment