रांची: आजसू पार्टी के खिजरी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपमुख्यमंत्री व केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो से उनके बुकरू (रांची) स्थित आवास पर मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित बैठक में संगठन विस्तार, आगामी रणनीति और भावी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 11 जनवरी को गेतलसुद डैम में खिजरी विधानसभा स्तरीय एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सुदेश महतो ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर जोर देते हुए ग्राम स्तर तक सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ही जन आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम है और मौजूदा सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है।
बैठक में खिजरी विधानसभा प्रभारी सह केंद्रीय सचिव रामधन बेदिया, केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
