झारखण्ड राँची

सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर भाजपा के 7 सदस्यीय जांच टीम की बैठक

भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ आवाज उठाने के कारण हुई सूर्या हांसदा की हत्या : अर्जुन मुंडा

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): भाजपा प्रदेश कार्यालय में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जाँच के लिए गठित सात सदस्यीय टीम की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल एवं अनीता सोरेन मौजूद थे।

बता दें कि बैठक में जाँच समिति ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जिसे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंपा जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ललमटिया दौरे के दौरान टीम ने स्व. सूर्या हांसदा के परिजनों, स्थानीय जनता एवं प्रबुद्ध जनों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली। सभी ने स्पष्ट तौर पर आशंका जताई कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर फर्जी है और यह साजिशन हत्या है।

अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्व. हांसदा अवैध खनन और भ्रष्टाचार का हमेशा विरोध करते थे। उनका परिवार पारंपरिक आदिवासी व्यवस्था का अगुआ “मांझी परिवार” है। अपने आंदोलनों के कारण वे खनन माफियाओं की आंखों की किरकिरी बने हुए थे और उनके रास्ते में रोड़ा थे। इसलिए उन्हें साजिश के तहत रास्ते से हटाया गया। उन्होंने कहा कि जिस मुकदमे में एनकाउंटर दिखाया जा रहा है, उसमें सूर्या हांसदा नामजद भी नहीं थे। वे गरीब बच्चों के मसीहा थे और सैकड़ों बच्चों की शिक्षा की चिंता करते थे। आज वे बच्चे खुद को अनाथ महसूस कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेगी और परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। आने वाले दिनों में पार्टी ठोस आंदोलन कार्यक्रम की घोषणा करेगी।

Related posts

प्रशासन के निर्देशानुसार पूर्वी टुंडी अंचल अधिकारी ने अवैध कब्जे पर की करवाई

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने सीएसआर पार्टनर्स मीट आयोजित कर सामुदायिक विकास में सहयोग को किया सशक्त

admin

युवा दस्ता ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment