राँची (खबर आजतक): झारखंड में सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर का मामला अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (दिल्ली) पहुँच गया है। आजसू के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता के विस्तृत आवेदन पर आयोग ने केस संख्या 1031/34/9/2025 दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

आजसू ने कहा कि सूर्या हांसदा चार बार चुनाव लड़ चुके थे और मुख्यधारा से जुड़े व्यक्ति थे। वे अदालत द्वारा फरार घोषित भी नहीं थे। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह मामला मानवाधिकार हनन का है और इसकी निष्पक्ष जाँच सीबीआई से होनी चाहिए।
संजय मेहता ने आरोप लगाया कि राज्य में आदिवासियों पर फर्जी मुकदमों और एनकाउंटर के जरिए दमन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजसू सच और न्याय की लड़ाई में पीड़ित पक्षों के साथ खड़ी रहेगी।