झारखण्ड राँची

सूर्य हांसदा एनकाउंटर पर झामुमो ने भाजपा को दी नसीहत: कहा – “राजनीति करना बंद करे भाजपा”

नितीश मिश्र

राँची (खबर आजतक): झारखण्ड में सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जहाँ भाजपा इस एनकाउंटर को फर्जी बता रही है, वहीं सत्ता पक्ष की ओर से इस पर पलटवार शुरू हो गया है। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने भाजपा के आरोपों को बेबुनियाद बताया और एनकाउंटर को सही ठहराया।

हेमलाल मुर्मू ने कहा कि भाजपा इस मामले में सिर्फ “ओछी राजनीति” कर रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सूर्या हांसदा कोई महान व्यक्ति नहीं थे बल्कि वे एक खूँखार अपराधी थे, जिन पर कई हत्याओं समेत गंभीर मामलों के आरोप थे। उन्होंने दावा किया कि हांसदा के मारे जाने के बाद क्षेत्र के स्थानीय आदिवासियों ने राहत की सांस ली है। इतना ही नहीं, हेमलाल मुर्मू ने बताया कि सूर्या हांसदा का आतंक इतना था कि चुनाव के समय उनके खिलाफ प्रत्याशी इलाके में प्रचार-प्रसार करने से भी डरते थे।

हेमलाल मुर्मू ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि राज्य की जनता सब जानती है और भाजपा को इस मामले पर राजनीति बंद करनी चाहिए, क्योकि विपक्ष के पास अब जनता के बीच जाने के लिए कोई ठोस मुद्दा बचा ही नहीं है।

Related posts

BSL NEWS: बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस-2 में 2 X 25 केवीए के यूपीएस का किया गया उद्घाटन

admin

तेनुघाट और ललपनिया में ईएसआई सेवाओं का विस्तार, 100 बेड के अस्पताल की संभावना पर सकारात्मक पहल

admin

सेंट जेवियर्स विद्यालय में हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment