झारखण्ड बोकारो

सेल के अधिकारी से छीनतई करने वाले का उद्भेदन करने पर पुलिस टीम को बीएसएल ने किया सम्मानित   

बोकारो (ख़बर आजतक): मॉर्निंग वॉक के दौरान बीएसएल के एक अधिकारी के साथ हाल ही में हुए छिनतई एवं मारपीट की घटना का उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम को 4 अप्रैल को बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश तथा  अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद ने बधाई दी. इस दौरान सिटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार सहित उनकी टीम में शामिल अन्य सदस्य उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप उक्त घटना का जल्द उद्भेदन हो सका और कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है.

Related posts

जिला टास्क फोर्स ने चास बाजार से चार बाल श्रमिको को विमुक्त कराया

admin

ठंड से किसी गरीब झारखंडी की मौत हुई तो बर्दाश्त नही किया जायेगा : नायक

admin

देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एक समर्पित और स्वस्थ राष्ट्र की कामना करते हैं: सतीश झा

admin

Leave a Comment