डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो जिला सोनार समाज के तत्वावधान में रविवार को सिटी पार्क स्थित वन भोज स्थल पर वार्षिक मिलन समारोह सह वन भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज के विस्तार, संगठनात्मक मजबूती तथा बच्चों की शिक्षा के विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण कुमार सोनी ने कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य सभी को मिलकर करना चाहिए, समाज को तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है। समाज प्रेम और सहयोग की भावना से आगे बढ़ता है। वरीय समाजसेवी डॉ. एस.पी. वर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी साथ लेकर चलना हमारी जिम्मेदारी है। वहीं ध्रुव जी ने कहा कि जीवनपर्यंत समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास जारी रहेगा और समाज में सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए।

मंच संचालन सुभाष चंद्र मोती ने किया, जबकि अतिथियों का स्वागत मनोज वर्मा ने किया। इस अवसर पर स्व. विंदेश्वरी प्रसाद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और उनके योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर मनोज वर्मा सहित संतोष वर्मा, पंकज वर्मा, पहलाद वर्मा, कृष्णा प्रसाद, रोशन कुमार, संतोष सोनी, मनोज कश्यप, मुरली जी, शशि सम्राट, संजय सोनी, बबलू वर्मा, धर्मेंद्र सोनी, राजकुमार सोनी, संतोषी ज्वेलर्स समेत अन्य वरीय सदस्य उपस्थित थे।
