
रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
राँची : खूंटी जिले के एदेल संगा पड़हा राजा एवं अध्यक्ष सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या किए जाने से क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल है। इस घटना से सरना धर्मावलंबियों सहित आदिवासी समाज में गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों व संगठनों का कहना है कि यह हत्या व्यक्तिगत रंजिश नहीं, बल्कि सामाजिक-राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। सोमा मुंडा को एक सशक्त आदिवासी नेतृत्वकर्ता माना जाता था, जिनकी आवाज दबाने के लिए यह वारदात की गई। घटना के विरोध में आदिवासी समन्वय समिति ने 8 जनवरी को खूंटी बंद का आह्वान किया है। समिति ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी, फास्ट ट्रैक जांच तथा पीड़ित परिवार को न्याय व सुरक्षा देने की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
