झारखण्ड राँची

स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिजली बिल आने की शिकायत को लेकर जेबीवीएनएल एमडी अविनाश कुमार ने दिए जाँच के आदेश

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजधानी राँची में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है। जेबीवीएनएल द्वारा शहरी क्षेत्र के 3.5 लाख उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगावाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसमें अधिक बिजली बिल आने की शिकायतें आ रही हैं। इसे लेकर जेबीवीएनएल प्रबंधन हरकत में आ गया है। ऊर्जा सचिव, सीएमडी ऊर्जा विकास निगम और एमडी जेबीवीएनएल अविनाश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जाँच का निर्देश दिया है।

इस दौरान झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अविनाश कुमार ने कहा कि जेबीवीएनएल अब तक लगाए गए स्मार्ट मीटर की थर्ड पार्टी जाँच कराएगा। थर्ड पार्टी जाँच के लिए जेबीवीएनएल दो से तीन दिन के अंदर निविदा आमंत्रित करेगी। थर्ड पार्टी जाँच में न केवल स्मार्ट मीटर की जाँच होगी बल्कि यह भी देखा जा जाएगा कि क्या स्मार्ट मीटर लगने के पहले और अब आ रही एनर्जी यूनिट में कितना फर्क है।

Related posts

आक्रोश रैली में तैनात पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करनेवाले भाजपा नेताओं पर होगा एफआइआर : एसएसपी

Nitesh Verma

भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न।

Nitesh Verma

राँची नगर निगम के नए प्रशासक अमित कुमार ने ग्रहण किया पद्भार

Nitesh Verma

Leave a Comment