झारखण्ड राँची

स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिजली बिल आने की शिकायत को लेकर जेबीवीएनएल एमडी अविनाश कुमार ने दिए जाँच के आदेश

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजधानी राँची में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है। जेबीवीएनएल द्वारा शहरी क्षेत्र के 3.5 लाख उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगावाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसमें अधिक बिजली बिल आने की शिकायतें आ रही हैं। इसे लेकर जेबीवीएनएल प्रबंधन हरकत में आ गया है। ऊर्जा सचिव, सीएमडी ऊर्जा विकास निगम और एमडी जेबीवीएनएल अविनाश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जाँच का निर्देश दिया है।

इस दौरान झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अविनाश कुमार ने कहा कि जेबीवीएनएल अब तक लगाए गए स्मार्ट मीटर की थर्ड पार्टी जाँच कराएगा। थर्ड पार्टी जाँच के लिए जेबीवीएनएल दो से तीन दिन के अंदर निविदा आमंत्रित करेगी। थर्ड पार्टी जाँच में न केवल स्मार्ट मीटर की जाँच होगी बल्कि यह भी देखा जा जाएगा कि क्या स्मार्ट मीटर लगने के पहले और अब आ रही एनर्जी यूनिट में कितना फर्क है।

Related posts

गोमिया में रथ यात्रा उत्सव में शामिल हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद, भगवान जगन्नाथ से क्षेत्र की खुशहाली की कामना

admin

रांची में डॉ. महुआ माजी ने कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास

admin

ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और जेंडर स्टडीज के क्षेत्रों पर अध्ययन हेतू एक्सआईएसएस और पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

admin

Leave a Comment