झारखण्ड राँची राजनीति

स्वच्छ भारत मिशन पर नई दिल्ली में गोलमेज सम्मेलन, मंत्री योगेंद्र प्रसाद हुए शामिल

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, योगेंद्र प्रसाद ने आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (एसबीएम-जी) प्रगति एवं अगले चरण पर गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया।

इस सम्मेलन का आयोजन जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल एवं राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने की।

सम्मेलन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की उपलब्धियों एवं प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य फोकस ओडीएफ प्लस मॉडल की स्थिरता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, गोबरधन योजना और मल अपशिष्ट प्रबंधन जैसे नवाचारी मॉडलों के विस्तार पर रहा। साथ ही प्रणाली सुदृढ़ीकरण, डिजिटल नवाचार और जलवायु लक्ष्यों के साथ तालमेल को अगले चरण की प्राथमिकताओं के रूप में रेखांकित किया गया।

इस अवसर पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने राज्य में मिशन के क्रियान्वयन से जुड़ी चुनौतियों और जमीनी समस्याओं की विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने व्यवहारिक सुझाव प्रस्तुत करते हुए इन सिफारिशों को शीघ्र लागू करने का आग्रह किया, ताकि मिशन की गति और अधिक तेज़ एवं प्रभावी हो सके।

सम्मेलन में विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

डोर टू डोर जनसम्पर्क में एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण को मिल रहा भारी जनसमर्थन

admin

स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद बैठक

admin

बोकारो : गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है आसस विद्यालय

admin

Leave a Comment