झारखण्ड बोकारो

स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज का निर्माता-विपिन अग्रवाल

बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी क्लब चास की ओर से पीपीएच के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर सुमन कुमार की देखरेख में यह कार्यक्रम सिटी सेंटर, सेक्टर 4 स्थितअलंकार साड़ी के समक्ष हुआ। शिविर में 83 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हाइट और वजन आदि की निशुल्क जांच के बाद डॉक्टर सुमन ने चिकित्सीय सलाह भी दी।


रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विनोद चोपड़ा ने कहा की स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना रोटरी का उद्देश्य है।
कार्यक्रम के संयोजक विपिन अग्रवाल ने कहा की स्वस्थ रहने के लिए निरंतर जांच आवश्यक है। विपिन अग्रवाल ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक हो सकता है।


सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि पीपीएच के अंतर्गत अभियान चलाकर निरंतर ऐसे शिविर लगाए जाते रहेंगे। मुकेश ने बताया कि जांच शिविर पूर्णतया निशुल्क होंगे । मुकेश ने सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
उनकी मौजूदगी रही
विजय अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रितु अग्रवाल,संजय रस्तोगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Related posts

एके सिंह कालेज जपला के विद्यार्थियों का सेंटर छतरपुर होने से होगी भारी परेशानी: कमलेश सिंह

admin

सड़क दुर्घटना, ट्राफिक जाम रोकने के लिए सड़क सुरक्षा समिति गंभीरता से करें काम : उपायुक्त

admin

छत्तरपुर विधानसभा की करीब साढ़े तीन लाख जनता के लिए भी अग्निपरीक्षा है : ममता भुइयां

admin

Leave a Comment