बोकारो

स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह पर जिला स्तरीय स्पोर्ट्स क्विज़ का हुआ आयोजन

बोकारो (खबर आजतक) : स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस कड़ी में सोमवार को जिला स्तरीय स्पोर्ट्स क्विज़ का आयोजन रामरूद्र +2 उच्च विद्यालय चास में आयोजित किया गया। जिसमें
प्रथम स्थान दिव्याज्योति महतो, द्वितीय स्थान केशव कुमार एवं तृतीय स्थान गौतम कुमार ने अर्जित किया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 11 जनवरी को रांची में *झारखण्ड खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय स्पेर्ट्स क्विज़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमशः 11000, 7500, 5000 हजार रुपए नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो दें कर 12 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी श्री मारकस हेंब्रम, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी गौरव कुमार, रामरुद्र +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अथलेटिक्स कोच चौहान महतो, रामरूद्र के खेल शिक्षक डा. रवि भूषण आदि उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : धोखाधड़ी कॉल उठाने से गायब हुए 84 हजार, मामला दर्ज

admin

बोकारो : ह्यूमैनिटी सेवियर्स दिव्यांग बच्चों को सहयोगी उपकरण उपलब्ध कराएंगे : हरबंस सिंह सलूजा

admin

गोमिया : पांच दिवसीय मां खेलायचंडी पूजा व मेला का हुआ उद्घाटन

admin

Leave a Comment