झारखण्ड राँची

स्व. रामदास सोरेन के संस्कार भोज में पहुँचे राज्यपाल:अर्पित की श्रद्धांजलि

नितीश मिश्र

राँची/घाटशीला (खबर आजतक) : राज्यपाल संतोष गंगवार पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घोड़ाबांधा पहुँचे, जहाँ उन्होंने राज्य के पूर्व मंत्री स्व रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राज्यपाल ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके असामयिक निधन को प्रदेश की बड़ी क्षति बताया।

राज्यपाल गंगवार ने कहा कि रामदास सोरेन एक जुझारू, सरल और नेता थे, जिन्होंने हमेशा समाज और राज्य की बेहतरी के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

मौके पर राज्यपाल ने स्व. सोरेन के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

संस्कार भोज में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समर्थक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

एसबीयू में अंतर्राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा विषय दिवस पर एक्सपर्ट टॉक आयोजित

admin

Jharkhand CM Hemant Soren: सीएम सोरेन के मीडिया सलाहकार ने ईडी ऑफिस की कराई थी जासूसी

admin

admin

Leave a Comment