अपराध झारखण्ड हज़ारीबाग

हज़ारीबाग़ : ACB ने मनरेगा के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हज़ारीबाग (खबर आजतक): एसीबी की हजारीबाग इकाई ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए मनरेगा के जेई को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी जेई सुशील कुमार केशरी हजारीबाग में मनरेगा के संप्रति कनीय अभियंता हैं। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित सेमरटांड़ निवासी सुशील कुमार केशरी के खिलाफ सोमर महतो ने शिकायत की थी। शिकायत करते हुए पीड़ित ने बताया कि पत्नी के नाम से मनरेगा योजना के तहत एक कूप निर्माण (2022-23) कार्य दिया गया है। जिसे उसने पूरा कर लिया है. आरोपी जेई ने फाईनल पुस्तक मापी भर दिया है। 1.70 लाख के भाउचर पर हस्ताक्षर के लिए 20 हजार रुपये घूस की मांग की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद एसीबी मामले की जांच में जुट गयी, इसी दौरान आरोपी जेई अनुनय विनय पर 10 हजार में पीड़ित का काम करने को तैयार हो गया। बुधवार की एसीबी की टीम आरोपी जेई को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

जेबीकेएसएस छोड़ कर 27 युवाओं ने थामा आजसू का दामन

admin

सरना समिति द्वारा बाहा बोंगा (सरहुल महोत्सव ) धुमधाम से मनाया गया

admin

किशोरियों और महिलाओं को मिला कानूनी जागरूकता का प्रशिक्षण

admin

Leave a Comment