खेल झारखण्ड बोकारो

हिंदी मीडियम के बच्चों के लिए खेल दिवस का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बुधवार को संत जेवियर्स विद्यालय, बोकारो इस्पात नगर के हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि विद्यायल के प्रधानाचार्य फॉदर अरुण मिंज , एस. जे. एवं सफल उद्योगपति प्रदीप खेड़िया विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के साथ किया जिसमें फॉदर अरुण एवं प्रदीप खेड़िया ने सलामी ली। तत्पश्चात् कप्तान एवं उपकप्तान ने मशाल दौड़ की शुरुआत की जिसमें विभिन्न हाउसों के कप्तान भी शामिल हुए।

विद्यार्थियों के लिए कुल 42 विभिन्न प्रकार के खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत विशिष्ठ अतिथि के सिटी बजाने से हुआ। ‘अ’ खंड लड़कों में 100 मीटर दौड़ में रौशन कुमार को स्वर्ण पदक एवं लड़कियों में खुशी कुमारी को स्वर्ण पदक मिला। वहीं मास ड्रिल और मार्च पास्ट में ब्रिटो हाउस चैम्पियन बनकर उभरा। साथ-ही ब्रिटो हाउस ने ही खेल दिवस का चैम्पियनशिप का भी खिताब उठाया। सोशल सर्विस स्कूल की उपप्रधानाध्यापिका सिस्टर जेन्सी ने लड़कों में ‘अ’ खंड के प्रेम कुमार और खुशी कुमारी को चैम्पियन खिलाड़ी का पुरस्कार से नवाजा। ‘ब’ खंड के आशीष और रचना को भी सर्वश्रेष्ठ चैम्पियन खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथि फॉदर अरुण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुआ कहा कि विद्यार्थियों को खेल एवं पढ़ाई साथ ले कर आगे बढ़ना चाहिए एवं उन्होंने मौजूद अभिभावकों का भी धन्यवाद दिया। विशिष्ठ अतिथि प्रदीप खेड़िया ने फॉदर अरुण को शुक्रिया अदा करते हुआ कहा कि यहाँ मौजूद हर एक विद्यार्थी देश का उभरता हुआ सितारा है। साथ-ही उन्होंने बच्चों को अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ शिक्षिका किरण ने धन्यवाद प्रस्ताव में सोशल सर्विस स्कूल के सभी शिक्षकवृंद, खेलकूद शिक्षक शशि सर एवं अमृत लता के साथ साथ पूरे विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद किया जिनकी वजह से इतना भव्य आयोजन हो पाया। मौके पर प्लस टू एवं हाई स्कूल के उप-प्राचार्य के साथ कुछ विदेशी मेहमान भी मौजूद रहे। कार्यकम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Related posts

कसमार : नेतृत्व क्षमता विकास को लेकर किशोरी क्लब का गठन

admin

बोकारो : CBSE (पूर्वी क्षेत्रीय) हैंडबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश से पहुँचने लगी है टीम….

admin

गोमिया : शोकाकूल परिवार से मिले पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, बंधाया धैर्य और ढाढस

admin

Leave a Comment