झारखण्ड लोहरदगा

हिसरी के मीर टोला में दारुल उलूम अहले सुन्नत क़ादरिया अशरफिया मदरसा का निर्माण कार्य शुरू

मीर उबैद उल्लाह


लोहरदगा (ख़बर आजतक) : किस्को प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम हिसरी के मीर टोला में दारुल उलूम अहले सुन्नत क़ादरिया अशरफिया मदरसा का लेआउट कार्य पूर्ण होने के बाद अब विधिवत रूप से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह मदरसा क्षेत्र में दीनी एवं आधुनिक शिक्षा के समन्वय की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
प्रस्तावित मदरसे में कुरआन शरीफ़, हदीस, फ़िक़्ह, अरबी भाषा सहित इस्लामी शिक्षा के साथ-साथ हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान एवं अन्य आधुनिक विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। इसका उद्देश्य छात्रों को धार्मिक मूल्यों के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान से भी सशक्त बनाना है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मदरसा का निर्माण गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। निर्माण पूर्ण होने के बाद यह संस्था ग्राम हिसरी सहित आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा का सशक्त केंद्र बनेगी। मौके पर क़ारी ग़ुलाम सैय्यदुल वरा, हाफ़िज़ शहज़ाद रज़ा, हाफ़िज़ शाबान रज़ा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने 100 KVA के ट्रांसफॉर्मर का किया उद्घाटन…ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

admin

डीवीसी मैथन द्वारा हेल्दी बेबी शो का आयोजन

admin

चंदनकियारी में छापेमारी अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

admin

Leave a Comment