झारखण्ड धनबाद

हीट वेव से लोगों को बचाने के लिए ओआरएस युक्त जल की व्यवस्था

धनबाद (प्रतीक सिंह) : धनबाद में हीट वेब को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शुभ आरम्भ वेलफेयर ट्रस्ट के साथ मिलकर शहर के चौराहा पर ओआरएस युक्त शीतल जल वितरण अभियान चलाया.

रणधीर वर्मा चौक पर अवर न्यायाधीश सह डालसा के सचिव राकेश रोशन के नेतृत्व में डालसा के पदाधिकारियों व ट्रस्ट के सदस्यों ने आते जाते राहगीरों, रिक्शा ठेला चालकों, ट्रेफिक पुलिस के जवानों को
ओआरएस युक्त जल पिलाया.राकेश रोशन ने बताया कि इस समय पूरा झारखण्ड हीट वेव की चपेट में है और झालसा के निर्देधानुसार डालसा सभी चौक चौराहे पर ओआरएस युक्त जल, ग्लूकोज पानी की व्यवस्था कर रही है ताकि लोगों को हीट वेव से बचाया जा सके.
शुभ आरम्भ वेलफेयर ट्रस्ट की चेयर पर्सन भावना सिन्हा ने बताया कि जरूरतमंदो की सेवा में ट्रस्ट दिन रात जुटी है.

Related posts

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने किया मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग का दौरा

admin

लगातार हो रही बारिश से रजरप्पा मंदिर के आसपास बाढ़ जैसे हालात

admin

सीबीएसई जूडो नेशनल में एमजीएम स्कूल बोकारो ने जीते चार पदक,प्रार्थना सभा में बच्चों को दिया गया सम्मान

admin

Leave a Comment