झारखण्ड बोकारो राजनीति

हूल दिवस पर हुई बर्बरता के विरोध में बोकारो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन

पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने लगाया आदिवासी अस्मिता पर हमला करने का आरोप

बोकारो (ख़बर आजतक) : विगत हूल दिवस पर भोगनाडीह में हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ने की घटना को लेकर बोकारो में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने इस घटना की तीखी निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिसिया बल के माध्यम से आदिवासियों की अस्मिता पर हमला किया और उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया।

इस बर्बरता के विरोध में भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में बालीडीह बाजार चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में रोहित लाल सिंह, संजय सिंह, धनश्याम समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के समर्थक मौजूद थे।

प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार पर आदिवासी विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों का इस तरह दमन अस्वीकार्य है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और आदिवासी समाज से माफी मांगने की मांग की।

Related posts

भास्कर सेवा समिति की ओर से निकाली गई
कलश यात्रा

admin

झारखंड और बिहार को मिली वन्दे भारत रेल सेवा की सौगात: अरुण जोशी

admin

कसमार के चार गांव में स्कूल पूर्व पोषण कार्यक्रम की शुरुआत

admin

Leave a Comment