झारखण्ड राँची राजनीति

हेमंत सरकार पर आदित्य साहू का हमला — कहा, “ठगबंधन सरकार ने पिछड़ा समाज के साथ किया विश्वासघात”

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो-कांग्रेस-राजद की ठगबंधन सरकार ने पिछड़ा समाज से किया वादा तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार राज्य के लगभग 50% पिछड़ा वर्ग की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है और जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लेने में विफल रही है।

आदित्य साहू ने कहा कि चुनाव के समय पिछड़ों को 27% आरक्षण देने का वादा किया गया था, परंतु सत्ता में आने के बाद सरकार ने नगर निकाय चुनाव में मात्र 14% आरक्षण देकर वादे से मुकर गई। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की नीति और नीयत दोनों में भारी अंतर है।

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों के अधिकारों की अनदेखी की, जबकि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग को सम्मान व संवैधानिक अधिकार दिलाने का कार्य किया।
अंत में आदित्य साहू ने कहा कि यह सरकार सभी वर्गों — आदिवासी, दलित, पिछड़ा, सवर्ण, किसान, मजदूर और युवा — के विश्वास को तोड़ चुकी है और अब जनता इसके असली चेहरे को पहचान चुकी है।

Related posts

जिप सदस्य धनबाज उराँव के नेतृत्व में विभिन्न महिला पुरुष ने थामा झामुमो का दामन

admin

हेमन्त सोरेन ने स्मृति चिन्ह देकर की प्रधानमंत्री की विदाई

admin

इनोवेशन सेल और एआईसीटीई द्वारा आयोजित एफडीपी में विभिन्न विश्वविद्यालयों ने लिया हिस्सा

admin

Leave a Comment