झारखण्ड राँची राजनीति

हेमंत सोरेन के घर कहां से आई BMW? धीरज साहू से ED का सवाल….

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक): जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच के दौरान रिमांड पर लिए गए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से दूसरे दिन भी ईडी ने पूछताछ की। ईडी उनसे हेमंत सोरेन से संबंधों पर आधारित ज्यादा सवाल पूछ रही है।

गत 29 जनवरी को दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार धीरज साहू का बताया गया था। ईडी (ED) यह जानने की कोशिश में है कि उक्त कार वहां कैसे आई। इस मामले में धीरज साहू का जवाब स्पष्ट नहीं हो पाया है।इधर, साहिबगंज के डीसी (DC) रामनिवास यादव से अवैध खनन मामले में ईडी (ED) की पूछताछ रविवार को भी हुई। उनके साहिबगंज स्थित कैंप कार्यालय से बरामद सवा सात लाख रुपये व 21 कारतूस मामले में ईडी (ED) को संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि12 फरवरी को रिमांड की अवधि होगी पूरी। उन्हें पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) में उन्हें पेश किया जाएगा। संभवतः अब उनकी रिमांड नहीं बढ़ेगी। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Related posts

बीएसएल में “रुबरु” कार्यक्रम का आयोजन

admin

स्वदेशी जागरण मंच का स्वदेशी सप्ताह प्रारम्भ

admin

बीएसएल में कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का शुभारंभ

admin

Leave a Comment