झारखण्ड राँची राजनीति

हेमन्त सरकार झारखंड में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पूर्ण रुप से विफल : डॉ आशा लकड़ा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री डॉ आशा लकड़ा ने गुरुवार को कहा कि झारखंड में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। साढ़े तीन साल के कार्यकाल में झारखंड सरकार ने राज्य के विकास को स्थिर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन की सरकार में आपराधिक गतिविधियां दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में इन दिनों बालू का अवैध कारोबार तेजी से पनप रहा है। पिछले दिनों राज्य के सभी जिलों में एक साथ बालू के अवैध उठाव व परिवहन को लेकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सैंकड़ों की संख्या में अवैध बालू लदे हाइवा, डंपर व ट्रक पकड़े गए। इससे यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया न कर बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही है।

डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि मंगलवार व बुधवार को साहिबगंज, गुमला के बसिया प्रखंड, सिकिदिरी व लातेहार जिले के हेसला गांव में हुई घटना राज्य सरकार की लचर कानून व्यवस्था को बयां कर रही है। साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत चटकी गांव के बाहर घने जंगल में बुधवार को कई टुकड़ों में मानव अंग बरामद किए गए। पुलिस व मृतक के परिजनों के अनुसार क्षत-विक्षत शव लापता आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन का है। राँची जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। गुमला जिले के बसिया प्रखंड में बुधवार की सुबह गला रेतकर पांच वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई। लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में मंगलवार की रात डायन-बिसाही का आरोप लगाकर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर वृद्ध दंपती की हत्या कर दी। फिर भी हेमंत सोरेन की सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य वासियों को विकास का दिवा स्वप्न दिखा रही है, जबकि हकीकत यह है कि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। लोग डरे-सहमे हुए हैं। अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं है। इसलिए राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है।

Related posts

बगोदर : विक्रम कुमार बने संयुक्त सनातन गौ रक्षा वाहिनी के प्रखंड उपाध्यक्ष

admin

राज्यपाल से मिले एसबीयू के डायरेक्टर जनरल

admin

400 जरुरतमंदों के बीच भोजन वितरण कर इंदरजीत सिंह ने मनाया जन्मदिन

admin

Leave a Comment