झारखण्ड राँची राजनीति

हेमन्त सोरेन की कुर्सी हिल रही इसलिए हेमन्त हैं परेशान: बाबूलाल मरांडी

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरूवार को भाजपा विधायकों के निलंबन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा हेमन्त सोरेन की कुर्सी हिल रही इसलिए वे परेशान हैं। राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर जवाब देने से भाग रहे।

उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक सदन में मुख्यमंत्री से वही पूछ रहे जो उन्होंने सदन के बाहर और भीतर वादे किए थे। उन्होने कहा कि 5 लाख प्रतिवर्ष नौकरी नही तो बेरोजगारी भत्ता। साल में प्रत्येक परिवार को ₹72000 देना, प्राइवेट कंपनी में भी युवाओं को रोजगार में 75% आरक्षण दिलाना। ये सभी वादे इसी सरकार ने किए थे जो एक भी पूरे नही हुए।

बाबूलाल मरांडी ने कि न नियोजन नीति बनाई, न स्थानीय नीति। उल्टे नगर निगम में विगत दिनों हुई 28 बहाली में मात्र 11 लोग झारखण्ड के हैं और 17 बाहरी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक तो इन्हीं मुद्दों पर बहस चाहते है, जवाब चाहते हैं। इसमें कौन सा अपराध है जिसके कारण विधायकों को निलंबित किया गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी कारवाई से डरने वाली नही। आज भले सत्ता पक्ष संख्या बल में ज्यादा हैं लेकिन जन समर्थन भाजपा और एन डी ए के पास है।

Related posts

पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत् अपने प्रयासों को तेज किया

admin

ईडी ने प्रमोद सिंह व उनके परिवार सें ₹1.63 करोड़ की अचल संपत्ति की जब्त

admin

एसबीयू में मानसिक स्वास्थ्य पर वेबिनार

admin

Leave a Comment