खेल राँची

हेमन्त सोरेन से मिला राँची जिला दुर्गा पूजा का शिष्टमंडल, दुर्गोत्सव के आयोजन में राज्य सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग का किया आग्रह

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राँची जिला दुर्गा पूजा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अवगत कराया की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राँची सहित आस-पास के क्षेत्रों में भव्य रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, इस निमित्त विभिन्न पूजा पंडालों की तैयारी जोरों पर है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आग्रह किया कि दुर्गा पूजा के आयोजन में लगातार राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का सहयोग पूजा समितियों को प्राप्त होता रहा है, इस वर्ष भी आपके नेतृत्व में राज्य सरकार से पूजा समितियों को सहयोग की काफी अपेक्षाएँ हैं।

इस मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को माँ दुर्गा की प्रतिमा एवं चुनरी भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें सपरिवार पूजा पंडालों में भ्रमण कर माँ दुर्गा के दर्शन करने हेतू सादर आमंत्रित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राँची जिला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर राँची जिला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पुराना विधानसभा मैदान में पहली बार दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। पूजा पंडाल की स्थापना हेतु एचईसी से भूमि आवंटित कराई गई है, परंतु जिला प्रशासन से अनुमति नहीं लिए जाने के कारण पूजा के आयोजन में थोड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। पूजा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से अपनी भावना व्यक्त करते हुए वहाँ दुर्गा पूजा आयोजन की अनुमति मांगी तथा आग्रह किया कि पूजा के आयोजन में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन सहयोग करे।

जिला प्रशासन एवं पूजा समिति के सदस्य बेहतर समन्वय रखें

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राँची जिला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि पूजा आयोजन समितियों को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूरा सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री ने पूजा समिति के सदस्यों को दुर्गा पूजा के आयोजन में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। हेमन्त सोरेन ने कहा कि दुर्गा पूजा आयोजन के विभिन्न बिंदुओं को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन एवं पूजा आयोजन समिति के सदस्य बैठक कर एक बेहतर समन्वय तथा तालमेल बनाते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि कभी-कभी जिला प्रशासन एवं पूजा समिति के आपसी समन्वय और तालमेल में कमी के कारण समस्याएँ उत्पन्न होती है। पूजा के आयोजन में व्यवस्थाओं का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए।

आस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि दुर्गा पूजा आयोजन के साथ-साथ हमसभी को पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी समय में हमसभी लोग मिलजुलकर मूर्ति विसर्जन हेतू एक ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे डैम, तालाब तथा नदियों की स्वच्छता के साथ-साथ आस्था की गरिमा भी बची रहनी चाहिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, झारखण्ड राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पाण्डेय, राँची जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विक्की यादव, मुख्य संरक्षक मुनचुन राय, अशोक पुरोहित, मनोज पाण्डेय, अशोक चौधरी, कुणाल अजमानी, आलोक कुमार, रमेश गुप्ता, कुन्दन सिंह, राजेन्द्र सिंह, राहुल यादव उपस्थित थे।

Related posts

27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का शुभारंभ

Nitesh Verma

बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना आवश्यक: सुदेश

Nitesh Verma

राजेश कच्छप ने आमरण अनशन में बैठे अनूप केशरी सहित 14 को जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

Nitesh Verma

Leave a Comment