बोकारो (खबर आजतक): हेल्पिंग हैंड्स चास बोकारो चैप्टर द्वारा मंगलवार को दिन मंगलवार को श्री श्मशान घाट काली मंदिर के परिसर में गोपाल मुरारका की अध्यक्षता में पौधारोपण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में 25 से अधिक पौधे आम काजू छतनी नीम सागवान के लगाए गए। मौके पर गोपाल मुरारका ने कहा कि प्राकृतिक को गंवा कर हम अपने जीवन एवं स्वस्थ को संकट में डाल रहे हैं। विकास के नाम पर बोकारो में बहुत सारे पेड़ पौधे को काट दीये गए हैं। यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि हम हाथों में कुल्हाड़ी लेकर छांव ढूंढ रहे हैं। अब सभी लोगों को सोचना चाहिए कि कल आने वाले समय में हम अपने बच्चों को क्या देकर जाएंगे। सभी लोगों को प्रकृति से प्रेम है सभी कोई को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और पौधा का संरक्षण भी करनी चाहिए।अनुप पांडे ने कहा कि पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं इसके संरक्षण से जल जीवन संरक्षित रहते हैं। प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा कि हर वर्ष हम लोग पौधा लगाते हैं उनकी देखभाल करते हैं जिसके कारण श्मशान घाट के आसपास का वातावरण प्रदूषित नहीं होती है हमेशा हरियाली रहती है वहां पर।। मौके पर महेंद्र सोमानी, लखन माहथा, धर्मवीर गुप्ता,शंभू कुमार, शुभम सागर, मुन्ना कुमार, कार्तिक जी आदि सभी ने पौधे लगाएं।