झारखण्ड धार्मिक राँची

₹95 लाख की लागत से श्री रामलला मन्दिर अयोध्या के प्रारुप का ऐतिहासिक पूजा पंडाल इस वर्ष राँची में

भूमि पूजन 31 अगस्त को व कलश स्थापना 3 अक्तूबर से

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री रामलला पूजा समिति द्वारा इस वर्ष पुरानी विधानसभा मैदान, धुर्वा (जगन्नाथपुर थाना के सामने) में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण होने जा रहा है। इस दौरान सर्वसम्मति से भारतीय युवक संघ दुर्गा पूजा समिति बकरी बाज़ार के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी को श्री रामलला पूजा समिति का अध्यक्ष तथा कुणाल अज़मानी को सचिव बनाया गया है।

विदित हो कि रामलला पूजा समिति का गठन इसी वर्ष किया गया है और प्रथम वर्ष में ही लगभग 95 लाख की लागत से अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर के प्रारूप राँची के श्रद्धालु दर्शन कर पाएँगे। इसके लिए तैयारी ज़ोरों से चल रही है।

इस अवसर पर श्री रामलला पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी व सचिव कुणाल अजमानी ने बताया कि माँ भवानी का पट पहली पूजा से ही श्रद्धालुओं के दर्शन हेतू खोलने की तैयारी की गई है। पहली पूजा 3 अक्तूबर से लेकर विजयादशमी 12 अक्तूबर तक माँ भवानी के साथ साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र के दर्शन सभी श्रद्धालु कर सकेंगे।

वहीं उन्होने कहा कि अयोध्या के राम मन्दिर के तर्ज़ पर ही पूजा पण्डाल का निर्माण किया जा रहा है, जहाँ मन्दिर के बाहर 26 फीट 3D हनुमान के आप दर्शन करेंगे। वहीं मन्दिर में प्रवेश करने पर आपको ऐसा प्रतीत होगा कि आप अयोध्या के रामलला मन्दिर पहुँच गये हैं। वहीं मन्दिर के गुंबद, मन्दिर के सभी पिलर्स, फ़र्श आदि आपको सिलिकोन से निर्मित रामलला की मूर्ति जो अयोध्या में है। उस प्रतिमा के जैसा ही दर्शन आप यहाँ पहुँचकर कर पाएँगे।

यह जानकारी समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने दी।

Related posts

पेटरवार : दो अलग अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग घायल

admin

पिकल बॉल चैंपियनशिप
में झारखंड टीम का दमदार प्रदर्शन

admin

बोकारो के शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग का बोलबाला विभाग बना मूकदर्शक

admin

Leave a Comment