Uncategorized

11 जूलाई को प्रस्तावित हड़ताल मांगे माने जाने के बाद स्थगित : बि के चौधरी

बोकारो (ख़बर आजतक) : ठेकाकर्मियों को मेडिकल जांच के बाद 28 दिन के लिए काम से निकाले जाने ,पैसा वापस नही करने पर ठेकेदार इन्जीनियर इन्चार्य गठजोड द्वारा गेट पास पर  रोक इत्यादि 9 सूत्री मांगो को लेकर नन एन जे सी एस युनियन के तरफ से जय झारखंड मजदूर समाज, जनता मजदूर सभा एवं एक्टू युनियन के तरफ से 11 जूलाई को 24 घंटे के लिए हड़ताल नोटिस दिया गया था जिसे सफल करने के लिये बिभिन बिभागों मे मजदूरों से संवाद स्थापित किया गया ।

जनजागरण मे ठेकाकर्मियों के बढ़ते आक्रोश और भीड़ को देखते हुए दिनांक-08,07,24 को इस्पात भवन मे  संध्या 6 बजे से 8 बजे रात्री तक लम्बी बार्ता असफल होने के पश्चात दिनांक-9 जूलाई को  सहायक श्रमायुक्त (केन्द्रीय) धनबाद मे 5 घंटे तक बात-चीत मे  प्रबंधन ने इस बात पर सहमत हुआ कि अभी जो मेडिकल अनफिट के चलते 28 दिन के लिये बैठाया जाता था और 28 दिन के बाद पुनः जांच का नियम बनाया था उसको खत्म करते हुए मात्र 7 दिन घर मे बैठकर दवा का सेवन करेगा ।पहले दवा बी जी एच या ई एस आई  से नही मिलता था जो अब ई एस आई अस्पताल मे दवा मिलेगा दवा उपलब्ध नही रहने पर रिअम्बर्समेन्ट के माध्यम से ई एस आई मजदूरों को दबा का भुगतान  करेगा ,जव चाहे मजदूर को ठेकेदार द्वारा काम से निकाले जाने पर रोक लगाया गया ,निकालने से पहले मजदूर  और इन्जीनियर इन्चार्य को नोटिस के माध्यम से उचित कारण देगा जिसपर प्रबंधन और युनियन बिचार करेगा और सही गलत का फैसला लेगा कि आरोप सही है या गलत , हाजरी मे घपलेबाजी को रोकने के लिये जल्द से जल्द बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी बनेगा।और आज 10 जूलाई को पुनः मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरिमोहन झा,महाप्रबंधक (आई आर ) प्रभाकर कुमार तथा प्रबंधक (आई आर) आरिफ अंसारी के साथ इस्पात भवन मे जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री सह नन एन जे सी एस के संयोजक  बि के चौधरी,जनता मजदूर सभा के अध्यक्ष साधुशरण गोप, एक्टू के महामंत्री देवदीप सिंह दिवाकर,  संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, अनिल कुमार, आर बी चौधरी, राधेश्याम गोप,ए के बिस्वास,  इत्यादि के बीच लम्बी बार्ता मे सभी मागो पर मुहर  लगाया गया ।उपरोक्त बातें आज सी ई जेड गेट पर हुए आम सभा मे बिस्तृत जानकारी बि के चौधरी  ,साधुशरण गोप एवं देवदीप सिंह दिवाकर ने  हजारों की उपस्थित मजदूरों को अपने संबोधन मे कहा ।बांकी अन्य मांगो पर पुनः 16 जूलाई को सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद मे प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय बार्ता  होगी ।अन्त मे संयोजक सह महामंत्री बि के चौधरी ,साधुशरण गोप और देवदीप सिंह दिवाकर ने ठेकाकर्मियों को अपने मांगो के प्रति सजगता के साथ चट्टानी एकता को बोकारो स्टील के इतिहास मे पहली जिस दम खम के साथ प्रदर्शित किया उसके लिए धन्यवाद ।अपील करते हुए कहा गया कि अगर इस समझोता या अन्य समस्याओ पर आपलोग युनियन से संपर्क करें ।अन्त मे  11, जूलाई को प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित करने का घोषणा आम सभा मे किया गया ।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से :– झामुमो नगर अध्यक्ष मंटू यादव, , अनिल कुमार, आर बी चौधरी, ए के बिस्वास, राधेश्याम गोप, सी के एस मुण्डा, तुलसी साव,रौशन कुमार, जे एल चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद,बादल कोईरी, यू सी कुम्भकार, दिलीप कुमार, धर्मेन्द्र प्रसाद, ए डब्लू ए अंसारी, विश्व जीत महती, बी एन तिवारी,विजय कुमार साह, बालेश्वर राय, अभीमन्यु माझी,टी पी महतो,  ,माणिक चंद साह, ए के मंडल, बिनोद कुमार,  दिलीप ठाकुर,ओ पी चौहान, सुरेश प्रसाद ,मनीष कुमार,रनविजय सिंह, शशिकांत ,जितेंद्र कुमार सिंह, नाशिर अहमद, हरेन्द्र लहेरी,एस के पी साव,उत्तम कुमार, सचिन, सुजीत,इस्पात अंसारी इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

सेक्टर 9 मे मंडल बाबा के यहाँ महासप्तमी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Nitesh Verma

महावीर जयंती के दिन शहर में मांस-मीट पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर जैन समाज ने उपायुक्त को लिखा पत्र

Nitesh Verma

PAK vs ENG, 1st Test: दूसरे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा, इंग्लैंड के 657 रन के जवाब में बनाए 181/0

Nitesh Verma

Leave a Comment