कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

15 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त, ड्राइवर खलासी फरार

गोमिया (ख़बर आजतक): बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर औचक छापामारी कर तेनुघाट ओपी क्षेत्र के उलगड्डा पंचायत के लिपिंगडीह से अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ कर ओपी प्रभारी आशीष कुमार को सुपुर्द किया । ओपी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई । ट्रक संख्या बीआर 24 पी ए 6792 में लगभग 15 टन अवैध कोयला लदा पाया गया । धारा 414/34 तथा कोयल माईनस के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूचना के आधार मो आरिफ एवं दो अन्य पाटनर के साथ अवैध ढंग से कोयला का कारोबार चला रहा था।अनुसंधान जारी है । अवैध कोयला के कारोबार संलिप्त अन्य ब्यक्तियों को भी जल्द गिरफ्त में लिया जएगा। छापामारी के दौरान ड्राइवर एवं खलासी भागने में सफल रहे। अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा अवैध पर नकेल कसा जेएगा।

Related posts

Jharkhand Legislative Assembly’s Environment and Pollution Control Committee Holds Review Meeting in Bokaro Strict directives

admin

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने पेरिस जायेंगी डॉ अर्चना पाठक

admin

हिन्दू जागरण मंच ने पहाड़ी मन्दिर मुख्य द्वार पर लगाया नि:शुल्क सेवा शिविर, दुग्ध, पुष्प व बिल्वपत्र का किया नि:शुल्क वितरण

admin

Leave a Comment