कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

15 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त, ड्राइवर खलासी फरार

गोमिया (ख़बर आजतक): बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर औचक छापामारी कर तेनुघाट ओपी क्षेत्र के उलगड्डा पंचायत के लिपिंगडीह से अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ कर ओपी प्रभारी आशीष कुमार को सुपुर्द किया । ओपी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई । ट्रक संख्या बीआर 24 पी ए 6792 में लगभग 15 टन अवैध कोयला लदा पाया गया । धारा 414/34 तथा कोयल माईनस के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूचना के आधार मो आरिफ एवं दो अन्य पाटनर के साथ अवैध ढंग से कोयला का कारोबार चला रहा था।अनुसंधान जारी है । अवैध कोयला के कारोबार संलिप्त अन्य ब्यक्तियों को भी जल्द गिरफ्त में लिया जएगा। छापामारी के दौरान ड्राइवर एवं खलासी भागने में सफल रहे। अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा अवैध पर नकेल कसा जेएगा।

Related posts

प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी : डॉ. लंबोदर महतो

admin

तन्मय राज का राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में चयन

admin

रोटरी बोकारो ने क्रिसमस के अवसर पर अलगोड़ा के बच्चों के साथ बांटी खुशियां

admin

Leave a Comment