कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

15 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त, ड्राइवर खलासी फरार

गोमिया (ख़बर आजतक): बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर औचक छापामारी कर तेनुघाट ओपी क्षेत्र के उलगड्डा पंचायत के लिपिंगडीह से अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ कर ओपी प्रभारी आशीष कुमार को सुपुर्द किया । ओपी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई । ट्रक संख्या बीआर 24 पी ए 6792 में लगभग 15 टन अवैध कोयला लदा पाया गया । धारा 414/34 तथा कोयल माईनस के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूचना के आधार मो आरिफ एवं दो अन्य पाटनर के साथ अवैध ढंग से कोयला का कारोबार चला रहा था।अनुसंधान जारी है । अवैध कोयला के कारोबार संलिप्त अन्य ब्यक्तियों को भी जल्द गिरफ्त में लिया जएगा। छापामारी के दौरान ड्राइवर एवं खलासी भागने में सफल रहे। अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा अवैध पर नकेल कसा जेएगा।

Related posts

दीपिका पाण्डेय सिंह के प्रयास से हेमन्त सरकार ने कैबिनेट में पोषण सखियों की सेवा बहाली का आदेश किया जारी, पोषण सखियों में हर्ष का माहौल

admin

कसमार : शिक्षा पदाधिकारी के विदाई समारोह में शामिल हुए विधायक डॉ लम्बोदर महतो

admin

बोकारो : मानव अधिकार मिशन कार्यलय मे अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मानया गया..

admin

Leave a Comment