झारखण्ड राँची राजनीति

2024 लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं, सभी तैयारी शुरू करें: रंजन कुमार

रंजन कुमार के नेतृत्व में युवा राजद मजबूत: राजीव झा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार के अध्यक्षता में रविवार को प्रदेश स्तरीय बैठक राजद प्रदेश कार्यालय में किया गया‌। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में युवा राजद के झारखंड प्रभारी राजीव झा मौजूद थे। इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी राजीव झा ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विचारधारा मानने वाले बहुत हैं। युवा राजद अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में संगठन मजबूत हुई है। जिस तरह बिहार में पिछले चुनावों में युवाओं को महत्व दिया गया उसी तरह आगामी 2024 की लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनावों में युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो ये सुनिश्चित किया जाएगा और आगामी चुनावों में राजद किंग मेकर की भुमिका में रहेंगी।

युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा सभी अपने अपने क्षेत्रों में तैयारी करें और जनता के बीच में जाए, उनके समस्याओं को सूने और निष्पादन कराएँ।

इस दौरान रंजन कुमार ने सभी जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सदस्यता अभियान का दूसरा फेज तीव्र गति से चलाने का काम करें।

केंद्र सरकार के गलत नीतियाँ

महँगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,किसान विरोधी नीति,महिला अत्याचार के खिलाफ प्रदेश से पंचायत स्तर तब चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

2024 के लोकसभा और विधानसभा के मद्देनजर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करें।

बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए हमारे देश के संविधान को ग्राम चौपाल के माध्यम से एक-एक व्यक्ति तक पहुँचाने का काम करें और अवगत कराने का काम करें।

राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जय प्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर के विचारों को मजबूती से आगे बढ़ाएँ।

सभी जिलाध्यक्ष अपने – अपने जिला में जिला सम्मेलन करना सुनिश्चित करें। साथ ही संगठन में अनुशासन बनाए रखना है।

इस बैठक में पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, छत्तरपुर के पूर्व प्रत्याशी विजय राम, राँची महानगर अध्यक्ष कमलेश यादव, फिरोज अंसारी, डॉ अविनाश, शौकत अंसारी, जफीर खान, धर्मेंद्र सिंह, क्षितिज मिश्रा, गायत्री देवी, अजय यादव, गुलजार, नीरज कुमार, सिंटू यादव, फरहान खान, दिलेश्वर यादव, प्रतीक अंगार, पूनम, सुबोध पासवान उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : शंकर रवानी पर गोली चलाने वाले अपराधियों को पुलिस जल्द करे गिरफ्तार : रघुनाथ महतो

admin

बोकारो : रोचक गतिविधियों के साथ शिक्षकों ने सीखे सरल अध्यापन के गुर

admin

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का कार्यकर्ता मिलन सह सदस्यता ग्रहण समारोह चटकपुर नामकुम में

admin

Leave a Comment