धनबाद

30 दिसंबर 2022 को होने जा रहा हैं चिरकुंडा के तालडांगा में एकदिवसीय अन्तर्राजीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

रिपोर्ट,: सरबजीत सिंह

चिरकुंडा(खबर आज तक):- एकदिवसीय अन्तर्राजीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन चिरकुंडा के तालडांगा लॉर्ड्स क्लब द्वारा 30 दिसंबर 2022 को संध्या 5 बजे शुरू होने जा रहा हैं । इस टूर्नामेंट में चार राज्यों जिसमे उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड की 32 टीमें शामिल होंगी। जिसमे आयोजकर्ता ने मीडिया को बताया कि इसमें पुरुष टीम के साथ साथ महिला टीम के आने की संभावना हैं इस कार्यक्रम का सफल आयोजन सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी,और पत्रकार बन्धुओं के सहयोग से होने जा रहा है इस आयोजन का उद्देश्य हैं की युवा वर्ग जो आज खेल से दूर होते जा रहे हैं उनको खेल के प्रति जागरूक करना , उनको खेल के प्रति उत्साहित करना, जिससे वो आगे चल कर देश और राज्य का नाम रौशन कर सके । पुरस्कृत के रूप में पहला पुरस्कार विजेता ट्रॉफी और साथ में नगद, दूसरा पुरस्कार विजेता ट्रॉफी और साथ, तीसरा पुरस्कार ट्रॉफी, चौथा पुरस्कार ट्रॉफी रहेगी। इस मौके पर जाहिद इस्लाम, गोहर सिद्दकी, इमरान खान, रंजीत मिश्रा, कोशर शेख, मो अजीम, मो असलम, मो अंजुम, वसीम, आशिफ, आमिर और क्लब के सभी गण्यमान लोग मौजूद थे

Related posts

मध्य विद्यालय एगारकुंड में अभिभावक शिक्षक की बैठक में मतदान के दिन सपरिवार उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बातें कहीं

admin

अभियान के दौरान नहीं बल्कि दैनिक जीवन शैली में सफाई अपनाने की ज़रूरत है : नीलाद्रि रॉय

admin

जरूरतमंद और भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा मानव सेवा है : केयर एंड सार्व फाउंडेशन

admin

Leave a Comment