झारखण्ड राँची

36वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड का जलवा, 58 पदक जीतकर बना विजेता

राँची (ख़बर आजतक) : बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोरहाबादी में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के निर्देशानुसार झारखंड एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित 36वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ। 22 से 24 सितंबर तक चले इस तीन दिवसीय आयोजन में पूर्वी भारत के 10 राज्यों – पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, असम, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर, नागालैंड, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश से कुल 621 एथलीटों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड ने 172 अंकों के साथ विजेता बनने का गौरव हासिल किया। राज्य के खिलाड़ियों ने 22 स्वर्ण, 18 रजत और 18 कांस्य समेत कुल 58 पदक जीते।

इस उपलब्धि में कोच विनोद कुमार सिंह, आशु भाटिया, योगेश यादव, आलोक सिंह, प्रभात रंजन तिवारी, नीरज कुमार, नरेश कुजूर और अनुभा खाखा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

समापन समारोह में खेल निदेशक शेखर जमुआर, डॉ. मधुकांत पाठक, सी.डी. सिंह, एस.के. पांडेय, प्रभाकर वर्मा, राजेश त्रिपाठी, दिनेश कुमार और सुनील बहादुर समेत कई अतिथियों ने पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता की सफलता में आयोजन समिति और तकनीकी पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही।

Related posts

एक्सआईएसएस में आक्सिस, जेसीआई रांची, और आरसीएसआर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्तदान किया गया

admin

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं, नीतीश और आरएसएस को करें बाहर: लालू प्रसाद यादव

admin

कुरमी हुँकार महारैली प्राकृतिक पूजक मूल आदिवासियों का हकमारी वाला रैली: फूलचंद तिर्की

admin

Leave a Comment