खेल झारखण्ड बोकारो

40वाँ फादर केविन ग्रोगन फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 में संत रॉबर्ट और मसी मार्शल विजेता

बोकारो (ख़बर आजतक) : 40 वाँ तीन दिवसीय फादर केविन ग्रोगन फुटबॉल टूर्नामेंट का जूनियर व सीनियर वर्ग का अंतिम व निर्णायक मैच रविवार को सेंट जेवियर विद्यालय में खेला गया। इस अवसर पर विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज, एस.जे. , मुख्य अतिथि के रूप में फादर सुशील ओसगा (वाइस प्रोविंशियल , हजारीबाग प्रोविंस) रहे। साथ-ही विभिन्न जेसुइट विद्यालयों के प्राचार्य जिनमें फादर फिलीमौन तिर्की (लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल, सीतागढ़ ) , फादर जॉन तिर्की (संत जेवियर प्लस टू, सीतागढ़ा) फादर मॉरिस एक्का (मसीह मार्शल स्कूल, चरही) , फादर दिलीप एक्का ( संत जोसेफ प्लस टू स्कूल , महुआडांड़), फादर थॉमस रॉड्रिक्स तथा फादर सेब्रेन लकड़ा (कैथोलिक आश्रम स्कूल, भुरकुंडा ) , फादर रंजीत मरांडी (उप प्रधानाचार्य संत जेवियर विद्यालय हजारीबाग सह प्रोविंस कोऑर्डिनेटर ऑफ़ एजूकेशन हजारीबाग प्रोविंस), फादर मनोज, फादर निर्मल विद्यालय के सभी उप-प्राचार्य महोदय व महोदया उपस्थित रहे।

विद्यालय के मुख्य अतिथि फादर सुशील ओसगा, एस.जे. ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया । खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। फादर रंजीत मरांडी के द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया । साथ-ही उन्हें हर चीज में भगवान देखने की बात कही गई।
ज्ञातव्य है कि इस टूर्नामेंट में 14 जेसुइट विद्यालयों के 18 टीमों ने हिस्सा लिया।
अंतिम व निर्णायक मैच जूनियर वर्ग में कैथोलिक आश्रम स्कूल , भुरकुंडा और मसीह मार्शल स्कूल चरही के बीच खेला गया। जिसमें मसी मार्शल स्कूल विजेता व कैथोलिक आश्रम स्कूल उप-विजेता बने। वहीं दूसरी ओर सीनियर वर्ग का फाइनल मैच संत रॉबर्ट स्कूल, हजारीबाग और संत जेवियर स्कूल, हजारीबाग के बीच खेला गया। जिसमें संत रॉबर्ट विद्यालय हजारीबाग ने विजेता और संत जेवियर स्कूल ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। हाईएस्ट स्कोरर का अवार्ड जूनियर वर्ग विनय खलखो, कैथोलिक आश्रम स्कूल भुरकुंडा को दिया गया। वहीं हाईएस्ट स्कोरर सीनियर वर्ग का अवार्ड हाबिल तिर्की , संत जोसेफ स्कूल महुआडांड़ को दिया गया।
ओएनजीसी के चीफ मैनेजर सह स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर इंचार्ज लॉजिस्टिक्स तथा भूतपूर्व इंटरनेशनल बास्केटबॉल कप्तान (इंडिया टीम) के अनुप मिंज के द्वारा अपने स्वर्गीय भाई आलोक जॉन मुकुल मिंज के स्मरण में प्रायोजक के रूप में पुरस्कार दिए गया। जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच अंडर 17 रामबृत मरांडी को( मोमेंटो और 2100 नगद राशि) , प्लेयर ऑफ़ द मैच अंडर 19 कार्तिक बाखला को(मोमेंटो और 2100 नगद राशि) और हैट्रिक ऑफ द टूर्नामेंट शुभम गोप को(1100 नगद राशि) दिया गया।
पुरस्कार वितरण के पश्चात् फादर दिलीप एक्का (प्राचार्य संत जोसेफ प्लस टू स्कूल , महुआटांड़) ने अपने शब्दों के माध्यम से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, उन्हें अनुशासित रहने के लिए कहा और खेल में अपने सुनहरे भविष्य को बनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की शिक्षिका मिस नीतू वर्मा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक शशि शेखर सर और अमृत लता मिस के सहयोग से यह टूर्नामेंट सुचारू रूप से संपन्न हो सका। राष्ट्रगान के साथ विद्यालय में चल रहे इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट की सफल समाप्ति की घोषणा की गई।

Related posts

Vedanta ESL Steel Limited Launches Millet-Based Nutri-Shake Distribution Program in Bokaro for Rashtriya Poshan Maah

admin

फूलचंद तिर्की ने आदिवासी एकता महारैली को राजनीतिक से प्रेरित बताया

admin

महिलाओं के उत्थान के लिए कानूनी जागरुकता आवश्यक

admin

Leave a Comment