रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की मेजबानी में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली हॉकी अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग प्रतियोगिता में मेजबान झारखंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में सेमीफाइनल में जगह बना ली है। प्रतियोगिता के पांचवें दिन जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी, रेलवे हॉकी स्टेडियम हटिया एवं खूंटी में रोमांचक मुकाबले खेले गए।
रेलवे ग्राउंड, हटिया में मैचों का उद्घाटन धीरसेन ए. सोरेंग, सुमराय टेटे, असुंता लकड़ा एवं प्रकाश ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
बालिका वर्ग में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 11–0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मणिपुर, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश की टीमों ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं बालक वर्ग में झारखंड ने मध्य प्रदेश को 5–2 से पराजित कर अंतिम चार में स्थान पक्का किया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 31 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।
