झारखण्ड राँची शिक्षा

80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं विशिष्ट शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डॉ. एस राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के तत्वाधान में झारखण्ड राज्य के 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रति विद्यालय एक शिक्षक के लिए 15 एवं 16 सितंबर को ओरिएंटेशन एवं ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन डीपीएस राँची में किया जा रहा है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों के प्राचार्यों को सीबीएसई के अंतर्गत संचालन की मानक प्रक्रिया पर विशेष प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण देना होगा ताकि 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों के संचालन की व्यवस्था को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा निर्धारित तय मानकों के अनुरुप किया जा सके।

इस कार्यशाला की अध्यक्षता डीपीएस के प्राचार्य डॉ. राम सिंह और सहोदय स्कूल कम्प्लेक्स, राँची के अध्यक्ष द्वारा की जाएगी एवं इसका संचालन पी.एस.कालरा, प्राचार्य, विकास विद्यालय एवं सचिव, डॉ. एस राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, राँची के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यशाला में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के सचिव के रवि कुमार एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगे । इस दो दिवसीय कार्यशाला में डॉ. एस राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, राँची में शामिल विद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा सीबीएसई विद्यालयों के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं को साझा किया जाएगा एवं इसी विषय से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

इस कार्यशाला में विद्यालयों के प्राचार्यों की जिम्मेदारियों, कौशल विकास, डेवलपिंग कम्पेटेन्सीज़, पेडगोजिकल प्लानिंग आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा एवं इस कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को विद्यालयों की विभिन्न कार्यनीतियों एवं गतिविधियों से भी अवगत कराया जाएगा।

Related posts

खुद को सीएम के सचिव विनय चौबे का पीए बता थानेदार को धमका रहा था, गिरफ्तार

Nitesh Verma

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

Nitesh Verma

एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना के समर कैंप का हुआ समापन

Nitesh Verma

Leave a Comment