डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो इस्पात नगर , जनवृत 1/स स्थित संत जेवियर विद्यालय में प्रति वर्ष स्पोर्ट्स डे के पहले मिनी स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाता है । ज्ञातव्य हो कि कोरोना काल के कारण 2 वर्षों के पश्चात् 07 दिसम्बर दिन बुधवार को पिछले बार के भांति इस वर्ष भी मिनी स्पोर्ट्स आयोजित किया गया। विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ विभिन्न प्रकार के खेलों में हिस्सा लिया।
मिनी स्पोर्ट्स में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, जलेबी रेस , 50 मीटर स्किप्पिंग , 25 मीटर मार्बल एंड स्पून , मैथमेटिकल रेस , 4×100 मीटर रिले एवं अनेक प्रकार के प्रतिस्पर्द्धा हुए। अनेक प्रतिस्पर्द्धा फाइनल स्पोर्ट्स डे के दिन होने वाले हैं। पूरी स्पर्द्धा के दौरान विद्यार्थिओं में जोश , उत्साह , अनुशासन एवं खेल के प्रति समर्पण भाव माहौल नज़र आया।