निरसा

धनबाद : निरसा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने मासिक अपराध गोष्टी की बैठक की….


रिपोर्ट:-सरबजीत सिंह


निरसा (खबर आजतक): अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,निरसा पीताम्बर सिंह खेरवार ने माह नवम्बर – 2022 की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया ! जिसमें प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांड की समीक्षा, विधि व्यवस्था संधारण, वाहन चोरी, गृहभेदन, लूट, हत्या जैसे गंभीर अपराध पर लगाम लगाने हेतु तथा अन्य बिंदुओं पर सभी थाना के पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ! साथ ही दिसम्बर और जनवरी माह में पिकनिक के मद्देनज़र भीड़ भाड़ होने के कारण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा थाना प्रभारी विशेषकर मैथन और पंचेत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ! इस बैठक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, निरसा पीतांबर सिंह खेरवार,थाना प्रभारी निरसा, दिलीप कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक, चिरकुंडा दीपक सोरेंग, पुलिस निरीक्षक, चिरकुंडा अंचल योगेंद्र पासवान,स0अ0नि0, कालूबथान ओ0 पी0 ,राम अवधेश सिंह,थानाप्रभारी,
मैथन बालाजी राजहंस, थाना प्रभारी, गलफरबाडी, संजय उरांव, थाना प्रभारी, पंचेत कुलदीप रौशन बारी,थाना प्रभारी, कुमारधुबी संदीप कुमार यादव ,थाना प्रभारी, एमपीएल, गैलन रजवार,और साथ ही अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, निरसा केरीडर, जयनाथ प्र0 वर्मा मौजूद थे !

Related posts

ईसीएल मुगमा के अकाउंट क्लर्क इंद्रनील धर पत्नी स्वर्णाली धर को “भारत के संपूर्ण उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय राज्य को पूरा करने वाला एशिया का पहला बाइकर जोड़ा” शीर्षक का मिला खिताब

admin

धनबाद : मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक

admin

राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर एग्यारकुंड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित हुए कई कार्यक्रम

admin

Leave a Comment