गोमिया बोकारो

गोमिया : 11वां वेतन समझौता जल्द हो : संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा….

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी में संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में कोयला मजदूरों की एक सभा स्वांग वाशरी परियोजना कार्यालय के समीप की गई और सभा के बाद स्वांग वाशरी प्रबंधन अमित कुमार को एक मांग पत्र सौंपा गया। सभा की अध्यक्षता एटक नेता बलराम नायक ने किया। इस विरोध प्रदर्शन में उपस्थित संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि पिछले लगभग एक वर्ष से 11वां वेतन समझौता के लिए जेबीसीसीआई की बैठकर आयोजित हो रही है, बीते 30 नवंबर को कोल इंडिया के कोलकाता अवस्थित मुख्यालय में जेबीसीसीआई की सातवीं बैठक हो रही थी, बैठक बेनतीजा होने के बाद वहीं पर जेबीसीसीआई सदस्यों ने कोयला प्रबंधन के खिलाफ 11 वां वेतन समझौता की मांग को लेकर लड़ाई की घोषणा कर दी और उसी के तहत आज 9 दिसंबर को पूरे कोल इंडिया में 1 सूत्री मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सौंपा जा रहा है । वक्ताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में 7 जनवरी को सीएमपीडीआई, रांची के अंदर कोल इंडिया स्तर पर सभी ट्रेड यूनियनों की एक कन्वेंशन आयोजित होगी और हो सकता है 11 वां वेतन समझौता जल्द कराने की मांग को लेकर एक बड़े लड़ाई की घोषणा हो। वक्ताओं ने कहा आज कोयला मजदूर की कड़ी मेहनत की बदौलत कोयला उद्योग मुनाफे पर है और इस कोयला उद्योग की बदौलत आज देश के ऊर्जा की जरूरत को पूरा किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद वेतन समझौता में विलंब होना यह एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हम लोग कोयला मजदूरों के बेहतर वेतन समझौता के लिए आने वाले दिनों में बड़े संघर्ष पर भी जा सकते हैं। इस सभा को सीटू नेता राकेश कुमार, एटक नेता यदु उरांव, बीएमएस के हेमलाल मंडल, आरसीएमएस के रविंद्र कुमार पांडे, आरकेएमयू के अविनाश कुमार, जेसीएमयू के रोशन कुमार ने संबोधित किया। इस सभा में निजामुद्दीन प्रभु नारायण ठाकुर, मो. इसराइल, मोहनलाल कमार, रेखा देवी, सीमा देवी, ललिता देवी समेत सैकड़ों कोयला मजदूर उपस्थित थे।

Related posts

होसिर में हाई मास्ट लाइट का गोमिया विधायक ने किया भूमिपूजन

admin

DPS Bokaro emerges triumphant in Regional Mathematical Olympiad : Five students qualify for INMO

admin

मुरहुलसुदी के तीन छात्रों को एनएमएमएस में मिली सफलता….

admin

Leave a Comment