बोकारो

पुलिस के 574 जवानों का बेसिक प्रशिक्षण पूरा, पसिंग आउट परेड में शामिल हुए सीएम

बोकारो : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बोकारो के जैप 4 ग्राउंड में आयोजित होने वाले पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इसको लेकर जैप ग्राउंड में पूरी तैयारी की गई थी। इस मौके पर राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज कुमार सिन्हा, आईजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस पासिंग आउट परेड में 574 जवान पासिंग आउट होकर सेवा में योगदान देंगे।
पासिंग आउट हुए जवानों में 188 महिला जवान भी शामिल रहीं, जो पहाड़िया बटालियन की हैं। जैप 4 में आईआरबी गोड्डा-8, स्पेशल रिजर्व बटालियन दुमका और खूंटी के जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। इस तरह से राज्य में नक्सलवाद विधि व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण में काफी लाभ पहुंचेगा.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बोकारो में दो हेलीपैड बनाए गए थे पहला बोकारो पुलिस केंद्र में तथा दूसरा जैप ग्राउंड में, लेकिन शुक्रवार को हेलीकॉप्टर को लैंड कराने को लेकर भारी चूक हो गई। बोकारो के जैप 4 ग्राउंड में पासिंग आउट परेड में भाग लेने पहुंचे राज्य डीजीपी के हेलीकॉप्टर के उतरने का स्थान पुलिस लाइन निर्धारित किया गया था, लेकिन जब हेलीकॉप्टर ग्राउंड में पहुंच कर लैंड किया, तो पता चला कि उनके लिए पुलिस केंद्र में हेलीपैड बनाया गया है। जैप मे जहां उनका हेलीकाप्टर लैंड किया था वहां सीएम के लिए हेलीपैड बना हुआ था। बाद में आनन-फानन में फिर से हेलिकॉप्टर उड़ा और उसे पुलिस लाइन में उतारा गया। मालूम हो कि डीजीपी की अगुवाई में पुलिस के सभी वरीय अधिकारी पुलिस केंद्र में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। इस घटना को एक तरह से बड़ी चूक माना जा रहा है।

Related posts

DPS Bokaro’s Floral Holi Celebrations

admin

कसमार : सहयोगिनी संस्था द्वारा बाल संरक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

admin

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिचौलिए प्रथा को समाप्त करें : मंत्री

admin

Leave a Comment