राँची

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय समिति की बैठक नई दिल्ली में संपन्न

संजय सेठ ने कहा ‐ “ग्रामीण क्षेत्र की तर्ज पर शहरों में भी डाकघरों को और लोकप्रिय बनाएँ”

शहरी क्षेत्र में बैंकिंग सेवा बढ़ाने पर संजय सेठ ने दिया जोर : संजय सेठ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): संचार और सूचना प्रौद्योगिकी की स्थाई संसदीय समिति की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रुप से सांसद संजय सेठ मौजूद थे। इसके अतिरिक्त समिति से जुड़े विभिन्न सदस्य और अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। इस दौरान शनिवार को बैठक में मुख्य रुप से डाक विभाग के कार्यों और इसे और बेहतर बनाने से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। डाक विभाग और डाकघरों दोनों ही को कैसे सेवा के क्षेत्र में और बेहतर बनाया जाए, इस पर भी चर्चा हुई। सभी सदस्यों से सुझाव लिए गए। इस दौरान सांसद संजय सेठ ने अपने सुझाव में कहा कि शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों व अन्य निजी माध्यमों की सुविधाएँ बढ़ रही हैं। ऐसे में डाक की लोकप्रियता शहरों में भी बनी रहे, इस क्षेत्र में हमें काम करना चाहिए।

संजय सेठ ने कहा कि डाकघर बैंकिंग सेवा और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, यह सुखद संकेत है। बैंकिंग सेवाओं के मामले में भी ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग ने लोगों का विश्वास जीता है। शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएँ सुगम रुप से उपलब्ध हो, इसके लिए भी काम करने की जरुरत है। संजय सेठ ने शहरी क्षेत्र में स्थित डाकघरों में बैंकिंग सुविधाओं को और सुगम बनाने की आवश्यकता जताई ताकि शहरी क्षेत्र के लोगों का रुझान भी इस तरफ बढ़ सके।

सांसद संजय सेठ ने अपने सुझाव में कहा कि पर्व त्यौहारों में कई ई-कॉमर्स की कंपनियाँ, कुरियर कंपनियाँ राखी भेजने का गिफ्ट पैकेट भेजने का काम करते हैं। और यह राजस्व संग्रह का बड़ा जरिया बनता है। डाक विभाग के द्वारा भी ऐसी कई योजनाएँ बनाई जाएँ और उसे सफल किया जाए।

सांसद संजय सेठ ने आजादी के अमृत काल में डाकघर के द्वारा नई योजना लाने का भी सुझाव दिया।
इसके अलावे डाकघरों के माध्यम से चलने वाली योजनाओं का व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार हो, इस दिशा में भी कदम उठाने की आवश्यकता जताई।

Related posts

नियोजन नीति, ध्वस्त विधि व्यवस्था सहित राज्य के ज्वलंत मुद्दों को भाजपा मॉनसून सत्र में बनाएगी मुद्दा: बिरंची नारायण

admin

केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का प्रतिनिधिमंडल ने जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

admin

हटिया गुड्स शेड ट्रक ऑनर एसोसिएशन का चुनाव सुसंपन्न, सर्वसम्मति से ललित नारायण ओझा अध्यक्ष नियुक्त

admin

Leave a Comment