रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (खबर आजतक) : प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित डब्ल्यू भैया मेमोरियल टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के पूर्व मैत्री मैच प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच खेला गया। जिसमें पत्रकार एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए प्रशासन एकादश की टीम ने निर्धारित सात ओवर में 132 रन बनाया। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए पत्रकार एकादश की टीम 88 रन हीं बना सकी और प्रशासन एकादश की टीम 44 रन से विजयी हुई। विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी द्वारा पारितोषिक का वितरण किया गया। इस दौरान प्रशासन एकादश की टीम में कप्तान पुलिस इंस्पेक्टर सह बीटीपीएस थाना प्रभारी शैलेश चौहान, गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन,तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार,सार्जेंट मेजर रमेश मंडल,अवर निरीक्षक रमन यादव,प्रशांत कुमार,सिध्देश्वर महतो,गुलशन कुमार, देवेश कुमार आदि शामिल थे। वहीं पत्रकार एकादश की ओर से टीम मैनेजर राजकुमार स्वर्णकार, कप्तान अंनत कुमार,संजय रवानी,प्रशांत सिन्हा,जितेंद्र अग्रवाल, पप्पू चौहान, बाबी राज,ओमकार नाथ मिश्रा, राजकुमार वर्मा,विशाल कुमार,दीपक पासवान, सुभाष रविदास,संजय कांदु,पंकज पांडेय,विजय साव आदि शामिल थे।