धनबाद

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान मे पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम सम्पन्न

धनबाद (ख़बर आजतक) : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में नववर्ष के अवसर पर रविवार को धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क में पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का बृहत रूप से आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान म्युजिकल चेयर, अंताक्षरी, बच्चों के मनोरंजन हेतु खेल-कूद,

संगीत, काव्यपाठ, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, कैलेंडर विमोचन, प्रमाणपत्र वितरण सहित बहुत सारे क्रियाकलापों का आयोजन किया गया। मंचासीन गणमान्य मे ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चि. प्रकाश सिन्हा, महासचिव चि. शशि भूषण लाल, संरक्षक डा. पीसीएल दास, तदर्थ समिति अध्यक्षा चि. पूनम श्रीवास्तव की उपस्थिति और उनकी अभिव्यक्ति से सदस्यों के बीच ट्रस्ट के प्रति उर्जा का संचार हुआ।
ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य चि. अनुज सिन्हा और मंच संचालन चि. रवि रंजन के द्वारा उनके योगदान सराहनीय रहा। अभाकाम के सदस्य चि. सुनील कुमार को विगत 15 वर्ष पूर्व दायर कायस्थ विवाद में साक्ष्य विहीन निष्पादन के प्रकरण पर ट्रस्ट के द्वारा सम्मानित भी किया गया। चि. रंजन श्रीवास्तव के द्वारा “नववर्ष तुम्हारा स्वागत है” और शशि भूषण जी के द्वारा ”बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा” प्रस्तुत कर का आयोजन में शमा बांध दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related posts

JAC BOARD: SMS के जरिये प्राप्त कर सकते हैँ 10वीं और 12वीं का परिणाम..जानें कैसे

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

धनबाद : भारत द्वारा दी गई गण़ित के योगदान को दुनिया नकार नहीं सकती : प्रेम चंद साव

admin

Leave a Comment