बोकारो

बोकारो : 01 फरबरी से 8 फरवरी तक मजदूर जोडो यात्रा का शुभारंभ प्लांट से नगर तक: बि. के.चौधरी

डिजिटल डेस्क

बोकारो : जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 मे युनियन के महामंत्री बि के चौधरी के अध्यक्षता मे कार्यकारिणी, शाखा कमिटि एवं सक्रिय सदस्यों की अहम बैठक हुई। बैठक मे हर बिभाग के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने वेज रिविजन से सम्बंधित बकाया मुद्दे, ठेका कर्मियों से सम्बंधित, बिजली एवं नगर मे ब्याप्त समस्याओं पर प्रबंधन एवं एन जे सी एस के नेताओ पर अपना भड़ास निकाला तथा पुनः इनके खिलाफ आन्दोलन करने की मांग किया। महामंत्री बि के चौधरी ने अन्त मे अपने संबोधन मे कहा कि पिछले दिनों नगर के समस्याओं को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज ने नगर प्रशासन के सामने एतिहासिक घड़ा, बाल्टी एवं मोमबत्ती के साथ प्रदर्शन किया था जिसके बाद सड़क, बिजली, मे मामूली सुधार हुआ है लेकिन प्रयाप्त नही।
अभी 39 महिने का एरियर, रात्री पाली भत्ता, इन्सेंटिव रिवार्ड, बिस्थापितों की उम्र सीमा, ठेका कर्मियों की बेतन बढ़ोतरी, काम से निकालने पर रोक, पूरा ई एल,बोनस के साथ साथ पूरा हाजरी का पेमेंट इत्यादि ज्वलंत समस्याओं का समाधान करबाने के लिये 01 फरबरी 2से 07 फरबरी तक प्लांट से नगर तक इस्पातकर्मियों एवं ठेकाकर्मियों का हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत किया जायगा एवं 08 फरबरी को दोपहर 01:00 बजे प्लांट गोलचक्कर से अधिशासी निदेशक ( संकार्य) कार्यालय तक हुंकार रैली कर प्रबंधन को चेताबनी देने का काम किया जायगा।इस बैठक मे मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, कार्यालय मंत्री आर बी चौधरी,संगठन मंत्री अभिमन्यु मांझी,यू सी कुम्भकार,आई अहमद, आशिक अंसारी, एस डी प्रसाद,आर के मिश्रा, बी एन तिवारी,ए के वर्मा,रामदेव प्रसाद, राजा राम सिंह,संजय कुमार, आर के सिंह,आमोद कुमार,एस के पी साव, रामफेर यादव,आर के सिन्हा,सतेन्द्र कुमार ,पूरण चंद महतो, सुभाष चंद महतो,जितेन्द्र कुमार सिंह, एस एस झा,सुरेन्दर कुमार,राजेश कुमार,पी के साहु, राजू लहेरी , इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

ललपनिया-एफपीएआइ शाखा का 53 वार्षिक बैठक सह स्टेयरिग कमेटी का चुनाव संपन्न

admin

झामुमो के कार्यकर्ता एनडीए के घटक आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं को कर रहे परेशान : सांसद

admin

GGSESTC कांड्रा मे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

admin

Leave a Comment