बोकारो

सीसीएल बी&के के करगली क्षेत्र में मजदूरों के साथ जानलेवा खिलवाड़

सुरक्षा मानकों को ताक में रखकर देते है काम को अंजाम

ना हाथ दस्ताने ना सुरक्षा कवच ना सुरक्षा बेल्ट मजाक मजाक में करते हैं बिजली का कार्य

रिपोर्ट : आशीष सिंह

बेरमो (ख़बर आजतक) : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के बी एंड के क्षेत्र में मेंटेनेंस बिजली डिपार्टमेंट जोकि प्राइवेट ठेकेदारों को दी गई है। ठेकेदारो बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें काम कर रहे मजदूरों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा संवेदको से पूछे जाने पर सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्होंने बहुत बड़ी-बड़ी बातें कही जो कहीं ठीक उसके उलट मजदूरों द्वारा बिना दास्ताने और सुरक्षा यंत्र यंत्र के कर्मी काम करते हुए नजर आए चंद पैसों के लिए ठेकेदार मजदूरों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं इस संबंध में कार्मिक प्रबंधन के राजीव कुमार से फोन पर बात करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया। गया इस पर संज्ञान लेने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे। गौरतलब है कि पूर्व में भी बिजली के कार्य करने के दौरान में भी मजदूर की मौत हो चुकी है । प्रबंधन द्वारा सुरक्षा को लेकर सुरक्षा को लेकर अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं ।हालांकि बीच-बीच में सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रबंधन द्वारा कई बैठकें करती आई है। जिस पर कोई अमल होता दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे कभी भी जान माल की क्षति हो सकती है प्रबंधन को सचेत होने की आवश्यकता है और अपने द्वारा दिए गए कार्य को संवेदक द्वारा किए गए काम को भी जायजा लेने की जरूरत है।

Related posts

Jharkhand Legislative Assembly’s Environment and Pollution Control Committee Holds Review Meeting in Bokaro Strict directives

admin

बोकारो : निर्दलीय प्रत्याशी मसकुर आलम सिद्दीकी सहित सैकड़ो लोगो ने थामा कांग्रेस का दामन

admin

आजसू केंद्रीय सचिव संतोष साव के पिता की श्रद्धांजलि सभा आयोजित

admin

Leave a Comment