झारखण्ड पलामू

छतरपुर नगर पंचायत में पानी के लिए हाहाकार, अधिकारी उदासीन :

नगर पंचायत के पास टैंकर होने के बावजूद पेयजलापूर्ति नहीं होने से त्राहिमाम कर रहे हैं लोग: अरविंद गुप्ता

नगर मुख्यालय, खाटीन, भैरवाडीह, लोहराही, सड़मा, बाजार, गोलक्ष्मी, रामगढ़, बारा, केवालपर, मदनपुर, मन्देया बैरियाडीह, तेनुडीह के इलाके के लोग जलसंकट से ख़ासे परेशान

पेयजलापूर्ति नहीं होने से लोगों के अंदर पनप रहा है आक्रोश

छतरपुर (ख़बर आजतक): पलामू इन दिनों भीषण सुखाड़ के चपेट में है और इसका सर्वाधिक नुकसान छतरपुर के इलाके को उठाना पड़ रहा है आलम ये है कि इलाके के लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। इस सम्बंध में नगर के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने नगर पंचायत से आग्रह किया है कि पेयजल संकटग्रस्त इलाकों में रोस्टर वाइज पेयजलापूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि लोग पेयजल संकट से मुक्ति पा सकें। अरविंद नें कहा कि नगर पंचायत के अधिकारी पेयजल संकट से उदासीन हैं नतीजन लोग पानी के लिए दर दर की ठोकरें खाने को विवश हैं। अरविंद ने छतरपुर नगर पंचायत के नगर मुख्यालय के बस स्टैंड, बाज़ार, मसिहानी, गोलक्ष्मी, बारा, लोहराही, रामगढ़, मन्देया, खाटीन बैरियाडीह, भेरवाडीह, लोहराही, मदनपुर, तेनुडीह, सड़मा, केवालपर, खाटीन आदि इलाकों में रोस्टर वाइज पेयजलापूर्ति अविलम्ब करवाने की मांग की है। इस सम्बंध में अरविंद ने यह भी कहा कि नगर के निर्वाचित जन प्रतिनिधि जनता के संकट से बेपरवाह हैं क्योंकि सभी ने अपने अपने घरों में जनता के लिए उपयोग होने वाले जलमीनारों को अपने दरवाजे पर लगवा लिया नतीजन लोगों को पेयजल नसीब नाहीं हो रहा है। अरविंद ने कार्यपालक अधिकारी से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की हैं उन्होंने यह भी कहा कि नगर में लूट की पटकथा ऐसी है कि अधिकांश जल मीनारों के कनेक्शन पुराने बोरवेल में लगा दिये गए हैं नतीजन अधिकांश खराब पड़े हैं। उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों से यह भी आग्रह किया कि नगर क्षेत्रों में डीप बोर होने से जलस्तर और भी नीचे जा रहा है लोगों के घरों के बोरवेल सुख गए हैं। साथ ही यह भी कहा कि इलाके के अधिकांश चापानल सुख गए हैं। जलस्तर नीचे जाने से पानी नहीं निकल रहा है। दर्जनों चापानल खराब पड़े हैं ऐसे में इनकी मरम्मत हो जाने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर उनकी मरम्मती का भी आग्रहः किया है। श्री अरविंद ने नगर के प्रधान सचिव विनय चौबे, पलामू डीसी, नगर के कार्यपालक अधिकारी छतरपुर के एसडीओ से इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है। साथ ही पेयजलापूर्ति सुनिश्चित नहीं होने और पेयजल संकट का कोई ठोस समाधान नहीं होने की स्थिति में उन्होंने आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

Related posts

बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 के 17 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में लहराया परचम

admin

बोकारो : रोटरी ने प्रारंभ किया अपना प्रथम निःशुल्क प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र

admin

महिला समिति बोकारो की सदस्याओं द्वारा वृक्षारोपण

admin

Leave a Comment