झारखण्ड राँची

सरहूल पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरहुल पूजा महोत्सव को लेकर शुक्रवार को राँची के उपायुक्त के सभागार में शांति समिति की बैठक रखी गई। इस बैठक की अध्यक्षता राँची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किया। इस बैठक में केंद्रीय सरना समिति राँची जिला सरना समिति, महिला शाखा सरना समिति नामकुम और ओरमाँझी हटिया सरना समिति के लोग भाग लिया। इस बैठक में सरहुल पूजा को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी ने अपने अपने विचार रखे। केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने ज्ञापन देकर विभिन्न माँगों से अवगत कराया :‐

1.शहरों की साफ-सफाई कर आकर्षक विद्युत सज्जा की जाए।
2.चलंतशौचालय एवं चलंत चिकित्सा यान की व्यवस्था की जाए।

  1. सरहुल शोभायात्रा के दिन शराबबंदी कराई जाए। 4.शहर में सरहुल के दिन बड़े छोटे वाहनों को प्रवेश निषेध किया जाए।
  2. प्रत्येक थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति किया जाए प्रत्येक सरना स्थलों की साफ-सफाई कर रंग रोगन किया जाए।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, सहाय तिर्की, संरक्षक भुनेश्वर लोहरा, राँची जिला सरना समिति के अध्यक्ष अमर तिर्की, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव विमल‌ कच्छप, केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की, बाना मुंडा, महिला शाखा अध्यक्ष नीरा टोप्पो आदि उपस्थित थे।

Related posts

चंदनकियारी में छापेमारी अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

admin

धनबाद : उपायुक्त की उपस्थिति में किया गया मतगणना कर्मियों एवं माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन

admin

ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा राजस्थान केे कोटा में होंगे सम्मानित

admin

Leave a Comment