रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): श्री महावीर मंडल राँची महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अध्यक्ष कुणाल अजमानी के नेतृत्व में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड विधानसभा के विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात किया। इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी से राँची महानगर के तत्वावधान में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा 29 मार्च को श्री संकट मोचन मंदिर के बगल में होने वाले झाँकी प्रतियोगिता में आमंत्रित किया। इस आमंत्रण को बाबूलाल मरांडी ने स्वीकार किया और सभी रामभक्तो से श्री राम नवमी हर्षोल्लास के साथ सद्भावना के तहत मनाने के आवाह्न किया साथ ही साथ आग़ामी सरहूल पर्व एवं रमजान के लिए लोगों को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड में सभी पर्व भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं इसलिए आप सभी अपने अपने पर्वों को भाईचारा एवं सद्भावना के तहत मनाएँ।
इस प्रतिनिधिमंडल में रविंद्र वर्मा, रमेश वाली, डॉ दिलीप सोनी, महेश सोनी, चर्च रोड श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष सुमन साहू, राजेश्वर प्रसाद राजन, कपिल साहू, रुपेश जयसवाल आदि उपस्थित थे।