झारखण्ड बोकारो

चिन्मय मिशन चास में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ, 1101 कलश के साथ निकली भव्य यात्रा ।

चास (ख़बर आजतक): चिन्मया मिशन चास के भोजपुर कॉलोनी स्थित श्री रामदूत हनुमान मंदिर के तत्वाधान में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
चास- बोकारो की 1101 माताओं बहनों ने अपने सर पर कलश रखकर पूरे भक्ति भाव से गरगा नदी के बड़े पुल के पास से भोजपुर कॉलोनी, रामदूत हनुमान मंदिर तक कलश यात्रा की।
ज्ञातव्य हो की श्री राम दूत हनुमान जी के प्राणप्रतिष्ठा का प्रथम वार्षिक महोत्सव का आयोजन धूमधाम से हो रहा है साथ ही शिव मंडप भोजपुर कॉलोनी में श्रीमद् भागवत के कृष्ण लीला प्रसंग पर दिनांक 2 अप्रैल 2023 से दिनांक 8 अप्रैल 2023 तक सायं 6:30 से 8:30 तक साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ प्रवचन का कार्यक्रम है ।इस भागवत ज्ञान के हेतु कलश यात्रा का आयोजन किया गया । कलश यात्रा में चिन्मय मिशन, गोवा के आचार्य स्वामी सुघोषानंद सरस्वती, चिन्मय मिशन चास के आचार्य स्वामी राघवानंद सरस्वती जी एवं चास बोकारो चिन्मया मिशन परिवार के हजारों सदस्यों ने कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस शुभ असवर पर गणमान्य अतिथियों के साथ साथ सुमन सुहारारिया, सुनील कुमार तिवारी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, बिपिन बिहारी मिश्रा, पंकज कुमार मिश्रा, सुशील जायसवाल, संदीप तिवारी सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।

Related posts

अंग्रेजी शासन व्यवस्था ने जनजातीय समाज के रुढ़ीगत एवं परंपरागत शासन व्यवस्था को तोड़ने का कार्य किया: डॉ प्रदीप मुंडा

admin

चास में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना, जानिए पूरा मामला

admin

बरलंगा-नेमरा से कसमार भाया पिरगुल पथ निर्माण कार्य बाधित करने का आरोप

admin

Leave a Comment