बोकारो

डीएवी 6 में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के संग नए सत्र की शुरूआत

बोकारो (ख़बर आजतक) डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6  में वैदिक मंत्रों और हवन के संग शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत हुई। कक्षा एल.के.जी से कक्षा बारहवीं तक के सभी बच्चे अपनी मुस्कान और उर्जा के साथ नए सपनों को पूरा करने के लिए नए कक्षा में प्रवेश किए । छात्र- छात्राओं के आवाज से पूरा विद्यालय परिसर गूॅंज उठा। सभी शिक्षकों ने बच्चों का कक्षा में स्वागत किया। बच्चे अपने शिक्षक और सहपाठियों को देखकर बहुत खुश हुए।
विद्यालय के प्राचार्य एस के मिश्र ने बच्चों को शैक्षणिक विषयों एवं नैतिक मूल्यों पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बच्चों के मेहनत की प्रशंसा की । पिछले सत्र की कामियाबी और नये सत्र में अपने लक्ष्य को पाने के लिए एक नये उर्जा और जुनून के संग बढ़ते रहने की प्रेरणा दी ।

Related posts

बोकारो : जनता मजदूर सभा के कार्यालय में समाजवादी शरद यादव को दी गयी श्रद्धांजलि

admin

बोकारो : छत के ऊपर काम कर रहां मजदूर 11 हजार वोल्ट तार की चपेट मे आया, हालत गंभीर

admin

गोमिया : लाठी खेल भारतीय परंपराओं की देन है : माधवलाल सिंह

admin

Leave a Comment