झारखण्ड धनबाद

मैथन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- मैथन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई इसमें क्षेत्र के मुखिया,जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और क्षेत्रवासी सभी उपस्थित हुए ! शांति समिति की बैठक आनेवाली 22 तारीख को ईद पर्व के त्यौहार को शांति पूर्वक और सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए रखी गई ! जिसमें सभी क्षेत्रवासियों ने अपनी अपनी बातें रखी सभी ने एक स्वर में कहा मैथन में सभी समाज के लोग यह पर्व मिलजुल कर मनाते हैं और यह मैथन समाज भाईचारे का एक मिशाल हैं जिसमें सभी धर्म के लोग इस पर्व में अपना सहयोग देते हैं ! वही मैथन थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने कहा कि जितने भी पर्व हुए हैं सभी शांतिपूर्वक रूप में क्षेत्र में मनाए गए हैं हमारी आशा है कि यह पर्व की शांति पूर्ण रूप से और मिलजुल कर सभी मनाएं ! वही इस बैठक में मैथन थाना के के पदाधिकारी और कर्मचारीगण के साथ साथ क्षेत्र से अफजल खान, बबलू चौधरी, अजय मुर्मू, मनोज राउत, सिविल बाउरी ,शीतल, सुबोध बाउरी, मोती हेमब्रम ,डुमराज महतो, रविंद्र साहनी ,दिलीप सिंह और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे !

Related posts

गोमिया और आईईएल थाना क्षेत्र में सघन फुट पेट्रोलिंग, अपराधियों को दी गई सख्त चेतावनी

admin

पिट्स मॉडर्न स्कूल के 12वीं के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में लहराया सफलता का परचम

admin

विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन द्वारा शिवभक्तों के बीच चाय बिस्किट वितरण

admin

Leave a Comment