झारखण्ड पलामू

गुलाब चंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज, छतरपुर में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर का हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट:-अरविंद अग्रवाल

पलामू: जिले के चर्चित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल काॅलेज सड़मा, छतरपुर, पलामू में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य जितेंद्र कुमार के द्वारा फीता काट कर कर किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर CSC पलामू नागेंद्र कुमार एवं अरविंद कुमार, और एजुकेशन कंसल्टेंट बिरेन्द्र कुमार सिंह, गुलाब चंद प्रसाद अग्रवाल कालेज के परीक्षा नियंत्रक अमीत कुमार सिंह, प्रो राज किशोर लाल, प्रो राजमोहन, प्रो सूर्यदेव कुमार. एवं कालेज के सभी कर्मचारी तथा SRC के CSC संचालक आकाश कुमार उपस्थित हुए ।

SRC के द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस के बारे में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर CSC पलामू के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय के द्वारा इस स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर के कालेज कैम्पस में खुलने से काॅलेज के छात्रों को आनलाईन कार्य आसानी से और रियायती दर एवं अन्य डिजिटल सेवा से मिलने वाले लाभ से अवगत कराया गया।
प्राचार्य महोदय के द्वारा SRC केंद्र संचालक को निर्धारित दर पर छात्रों को सभी प्रकार की ऑनलाइन सभी सेवाएं प्रदान करने का निर्देश एवं बेहतर ढंग से केंद्र संचालन करने के लिए शुभकामना भी दिया गया है।

Related posts

मेहनती कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने की आवश्यकता: अजय नाथ शाहदेव

admin

भाषा वैचारिक आदान प्रदान के लिए आवश्यक: गीता कोड़ा

admin

Jharkhand Election 2024: लुगूबूरू बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस नमक ट्रेन चालू कराऊंगा : इफ्तेखार महमूद

admin

Leave a Comment